रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भू माफिया के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रांची के मोरहाबादी मैदान में आदिवासी संगठनों ने भू-माफिया द्वारा आदिवासियों की रैयती जमीनों की लूट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था। बाबूलाल ने लिखा कि विगत पांच वर्षों के दौरान जेएमएम-कांग्रेस सरकार के संरक्षण में भू माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन पर कब्जा किया गया है।
गरीब आदिवासियों की जमीनों को भू-माफिया के चंगुल से मुक्त कराने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हेमंत सोरेन परिवार ने हाइकोर्ट में 108 जमीन की डीड जमा की है। कांग्रेस शासनकाल में अपनी जमीन से विस्थापित लोगों का पुनर्वास भी सोरेन की सरकार नहीं करा पायी है। झूठ और भ्रष्टाचार जेएमएम-कांग्रेस सरकार की पहचान बन चुकी हैण् ये सरकार सिर्फ अपने परिवार का विकास करने में व्यस्त है। आज झारखंड की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है।