रांची। देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले का आज रविवार को शुभारंभ हो गया। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने संयुक्त रूप से परंपरागत तरीके से श्रावणी मेला का उद्घाटन किया। इससे पहले 11 वैदिक पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की। इसके बाद दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत में देवघर डीसी विशाल सागर ने स्वागत भाषण के साथ मंत्री, अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत और आभार व्यक्त किया। डीसी विशाल सागर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपीए वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्म दर्शन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पावन मेला का शुभारंभ हो गया। कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगाण् उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझें। कहा कि आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी होने संभावना है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

कांवरिया अच्छे से जलार्पण कर सकें, यही उद्देश्य: दीपिका
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला राज्य ही नहीं देश में एक विशिष्ठ पहचान रखती है। कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। दीपिका पांडे ने मेले में तैनात अफसर और जवान को कांवरियों का विशेष ध्यान रखनेका निर्देश दिया। मौके पर विधायक नारायण दास ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेए ये हम सभी की कामना है।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
मौके पर पर्यटन सचिव मनोज कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार विद्यार्थी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मी आदि उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version