रांची। धुर्वा के मुड़मा मौजा में जुडको द्वारा नवनिर्मित आकर्षक कुष्ठ आश्रम का उद्घाटन, नगर विकास सहित अन्य विभागों में तकनीकी कर्मियों को मुख्यमंत्री द्वारा 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरण करने और 24 जुलाई को एचइसी स्थित रांची स्मार्ट सिटी में पांच सितारा होटल के लीज एमओयू तथा बिरसा मुंडा संग्रहालय सह पार्क में टाटा स्टील द्वारा बनवाये गये थंब इप्रेशन का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कराये जाने की तैयारियों से संबंधित नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में बैठक हुई। नगर विकास सचिव ने बैठक में अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य करने को कहा, ताकि समय रहते सारी तैयारी पूरी कर दी जाये। बैठक में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार, निदेशक नगरीय प्रशासन सत्येंद्र कुमार, नगर विकास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, अपर सचिव मनोहर मरांडी, जुडको के पीडीएफ अमित चक्रवर्ती, जीएम बिनय कुमार राय, रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंद कुलियार, अवर सचिव अतुल कुमार और टाटा कंपनी के मुख्य रेजिडेंट कार्यकारी संजय मोहन श्रीवास्तव शामिल हुए।
183 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
सीएम प्रोजेक्ट भवन के सभागार में विभिन्न विभागों के लिए चयनित कुल 183 तकनीकी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे, जिसमें मुख्य रूप से नगर विकास विभाग के लिए 58 कनीय अभियंता, परिवहन विभाग के लिए 40 एमवीआइ, पेयजल के लिए 22 कनीय अभियंता और 28 एटीपी के लिए तकनीकी कर्मी शामिल हैं।