लोहरदगा। आकांक्षी प्रखण्ड किस्को में तीन माह तक चलने वाले संपूर्णता अभियान की आज शुरुआत हुई। इस दौरान उच्च विद्यालय किस्को एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ बनुश्री वेल पांडियन ने कहा कि जनता के सहयोग से ही आकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आकांक्षी प्रखण्ड अंतर्गत चयनित किस्को प्रखण्ड में निर्धारित इंडिकेटर्स को लेकर किए गए कार्यों को बताया। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यों की रूपरेखा की जानकारी दी। साथ ही प्रखण्ड स्तर पर संपूर्णता अभियान के विधिवत संचालन के लिए शपथ ली।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आयलीन टोप्पो, कृषि वैज्ञानिक हेमंत कुमार पांडेय, आईटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुषमा सोरेग, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओरिया, जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता, प्रमुख सुचित्रा भगत सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version