हजारीबाग। भगवान शिव की आराधना का महीना सावन साेमवार से शुरू हो चुका है। सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

पहली सोमवारी के कारण शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही थी। हर हर महादेव की गूंज से पूरा शिवालय गूंज उठा। अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

जिले के बुढ़वा महादेव, पुलिस लाइन,हुरहुरू, नुरा, ओकनी, शिवपुरी सहित कई शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखी गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version