कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत घाटी नौवां माइल के पास सोमवार की सुबह लोहा लदे एक ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान मुन्ना राय ( 40 ) और पांची लाल राय ( 48 ) के रूप में हुई है। वहीं रमेश यादव गम्भीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर में बंगाल से लोहा लोड करके बिहार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कोडरमा घाटी में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर के केबिन ने तीन लोग सवार थे जो बुरी तरह से फंस गए। इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां मुन्ना राय और पांची लाल राय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version