रांची। रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित पतराटोली में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस ने खेत से बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त कैलाश ठाकुर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह खेत में कैलाश ठाकुर का शव देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। कैलाश ठाकुर के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं। जख्म देखकर स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
Previous Articleएसीबी इंस्पेक्टर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप
Next Article मोतिहारी पुलिस ने टाॅप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार