पूर्वी चंपारण। एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद उनके द्वारा गठित टीम को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत औराई थाना के राज सिंह उर्फ बाबू साहेब को गिरफ्तार कर पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाने के दो बड़ी कांडो का पटाक्षेप कर दिया है।

इस संबंध में एसपी श्री मिश्र ने बताया कि सूचना मिली की टॉप टेन अपराधी में शामिल राज सिंह मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। नतीजतन त्वरित कार्रवाई के तहत मधुबन थानाध्यक्ष शैलैश कुमार एवं एसटीएफ की टीम को शामिल करते हुए छापेमारी कराई गई। जहां से वह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली व मधुबन थाना क्षेत्र में कुल 8 कांड दर्ज है। इनमें लूट, ठगी, आर्म्स एक्ट, डकैती आदि के आरोप है। उसने पुलिस को वर्ष 2021 में मधुबन थाना क्षेत्र में भारत फाईनेंस से 11 लाख रुपए की लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version