रांची। राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का शिक्षकों के विरुद्ध दिया गया बयान अब तूल पकड़ लिया है। विरोध में शिक्षकों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। इस मामले को लेकर झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों पर अमर्यादित बयान देने की घोर निंदा की। बता दें कि वायरल वीडियो में निदेशक यह कहते दिख रहे हैं कि शिक्षक अगर विद्यालय चप्पल पहन कर आयेंगे, तो उसी चप्पल से शिक्षक को मारेंगे। यह कहते भी दिख रहे हैं कि विद्यालय विकास कोष में पैसा नहीं है, तो अपनी तनख्वाह से विद्यालय के शिक्षक, प्रभारी विद्यालय का काम करें। अन्यथा उनके विद्यालय का ऑडिट करा देंगे। निदेशक के बयान के विरोध में शिक्षक दूसरे दिन विद्यालय चप्पल पहनकर पहुंचे। इसके साथ ही साथ बयान से नाराज शिक्षकों ने ट्विटर पर एक कैंपेन भी चलाया। सभी शिक्षकों ने अपने ट्विटर एकाउंट से मुख्यमंत्री सहित राज्य के तमाम मंत्रियों, विधायक से यह गुहार लगायी कि इस तरह के अमर्यादित व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
माफी नहीं मांगेंगे, तब तक आंदोलन
झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आंनद किशोर साहू, प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह ने कहा है कि इस तरह के बयान से शिक्षक समाज उद्वेलित है। शिक्षक निदेशक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। संघ ने पत्र के माध्यम से पूरे घटनाक्रम को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया है। निदेशक शिक्षकों से जब तक माफी नहीं मांगते, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।