रांची। जमीन कारोबारी कमलेश को पूछताछ के बाद इडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की दोपहर कमलेश एयरपोर्ट रोड स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा था। इडी ने उससे लगभग छह घंटे तक पूछताछ की। इडी के सवालों का कमलेश स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पाये तो इडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इडी कमलेश को शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

जमीन कारोबारी कमलेश 19 जुलाई को भी इडी ऑफिस में पेश नहीं हुआ था। उसे पांच समन जारी हो चुके थे। इसके बाद छठा समन जारी करते हुए उसे 26 जुलाई को दिन के 11:00 बजे तक रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि बीते 21 जून को इडी की टीम ने उसके किराए के फ्लैट में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए कैस और राइफल की 100 गोलियां जब्त की गयी थीं। इसके बाद इडी के अधिकारियों के आग्रह पर रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version