रांची। प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले पर सवाल खड़ा होने के बाद झारखंड सरकार ने 24 जुलाई को सभी 61 पदाधिकारियों के तबादले को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस संंबंध में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ। सभी उपायुक्त और उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है।

ग्रामीण विकास विभाग ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 27 जून 2024 द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण में संबंद्ध पदाधिकारियों के स्थानांतरण-पदस्थापन पर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 25 जुलाई 2024 से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 20 अगस्त 2024 तक पांबदी लगाया गया है। ऐसे में उक्त के आलोक में विभागीय निर्गत अधिसूचना संख्या 2664 से 2724 सह पठित ज्ञापांक 2725 दिनांक 24 जुलाई 2024 को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version