रांची। जमीन कारोबारी कमलेश से जुड़े मामले में इडी की टीम आज बुधवार को कांके अंचल के चामा गांव जांच के लिए पहुंची। गौरतलब है कि इडी ने 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे। जिसके बाद इडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने पूरे मामले में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ था। इस मामले में इडी ने कमलेश को समन भेजकर 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वो इडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद इडी ने कमलेश कुमार को दोबारा समन भेजा है। इडी ने समन भेजकर 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा है।

शेखर कुशवाहा के बयान पर कार्रवाई
फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने वाले सिंडिकेट से जुड़े शेखर कुशवाहा ने बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कांके इलाके में कई जगहों पर कमलेश कुमार द्वारा जमीन के फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन हड़पने की जानकारी दी थी। मामला सामने आने के बाद इडी ने समन कर कमलेश कुमार को रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन इडी के समन पर उपस्थिति ना होकर कमलेश फरार हो गया था। जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर 12 बजे इडी की टीम कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्ट्रो ग्रीन स्थित फ्लैट पहुंची। लेकिन इडी के पहुंचने से ठीक पहले कमलेश वहां से निकल गया था। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में इडी ने इस फ्लैट को सर्च किया। इस दौरान इडी को वहां से 100 जिंदा कारतूस और एक करोड़ कैश मिला। इस मौके से एजेंसी ने जमीन से जुड़े दस्तावेज समेत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किये हैं। कांके रोड में छापेमारी के बाद इडी ने देर शाम कमलेश के चेशायर होम रोड स्थित आवास में भी छापेमारी की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version