चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के छोटानागरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दोलाईगढ़ा गांव के पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से हथियार, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है।

मुठभेड़ के बाद चले सर्च ऑपरेशन में एक एसएलआर राइफल, तीन मैगजीन, एक राइफल, एक नाइन एमएम पिस्तौल, 303 की एक मैगजीन, 174 पीस एसएलआर की गोली, 34 डेटोनेटर, एक लैपटॉप चार्जर के साथ नक्सल साहित्य, नक्सल लाल बैनर, 17 पीस बैटरी, एक ब्लैक कारतूस पाउच, सात पीस ब्लैक पिड्डू बैग, एक नक्सल टोपी, दो नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म, एक काला पटका, तीन मोबाइल चार्जर, पांच चार्जिंग केबल, एक डिजिटल मीटर, तीन पॉलिथीन शीट बडा साइज, 12 टॉर्च, चार छाता, एक पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर, सरसों तेल के सात पैकेट, जीवनरक्षक दवाएं और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। इनके खिलाफ चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अनमोल, अजय महतो, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन के दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना के बाद टीम जैसे ही पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना सुबह 5.50 बजे की है। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। फायरिंग में खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। सर्च अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोलियां सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version