रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा बस स्टैंड में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश गोलीकांड में शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से शूटर राहुल जयसवाल को गिरफ्तार किया। राहुल को गोली मारने के लिए पहली किस्त के रूप में सिर्फ छह हजार रुपये का भुगतान हुआ था।
बताया जा रहा है कि पांच साल पुराने विवाद को लेकर वेद प्रकाश को गोली मारी गयी। हाल के दिनों में धीरज जेल से बाहर आया था, जिसके बाद से वह वेद प्रकाश की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था। वेद सिंह पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया, जब वह धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए थे।