रांची। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा( झामुमो) नेता अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने इसी वर्ष 16 अप्रैल को अंतू तिर्की को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के लगभग 76 दिनों बाद अंतू तिर्की ने जमानत की गुहार लगाते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version