रांची। झारखंड हाइकोर्ट ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रशिक्षण अधिकारी के लिए निकले गये विज्ञापन के आधार पर एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द करने को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर इस नियुक्ति के संबंध में जेएसएससी की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जाता है, तो नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी जायेगी। मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह में होगी।

हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार की कोर्ट ने गुरुवार को जेएसएससी से कहा है कि वे अभ्यर्थियों के लिए कम से कम एक पद पर उनकी उम्मीदवारी बनाये रखने की व्यवस्था करे। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता ललित कुमार सिंह ने पैरवी की। करीब 1000 प्रशिक्षण अधिकारी के लिए विभिन्न पदों पर जेएसएससी ने जुलाई 2023 में विज्ञापन निकाला है। अभ्यर्थियों को 10 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक आवेदन करना था। यह परीक्षा 27 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चली थी। परीक्षा में कई ही अभ्यर्थियों ने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया था, जिससे कई अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द हो गया था। इसको लेकर याचिकाकर्ता योगेश कुमार भारती और अन्य की ओर से हाइकोर्ट में रिट दाखिल की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version