रांची। पाकुड़ के केकेएम कॉलेज हॉस्टल के छात्रों पर रात के अंधेरे में पुलिस के द्वारा की गयी लाठी चार्ज की सांसद दीपक प्रकाश ने भर्त्सना की है। कहा कि अपनी माताओं और बहनों की बांग्लादेशी घुसपैठियों से रक्षा करने के उद्देश्य से पाकुड़ केकेएम कॉलेज हॉस्टल के छात्रों ने एक विरोध मार्च निकालने और बांग्लादेशी घुसपैठ का विरोध करने वाले थे, लेकिन जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई, तो उन्होंने इस रैली को रोकने को कहा। जब छात्र नहीं माने, तो निर्दोष और निहत्थे छात्रों पर रात के अंधेरे में बेरहमी से बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया। इसकी जितनी भी निंदा और भर्त्सना की जाये, कम है।

श्री प्रकाश ने कहा कि झारखंड पुलिस के द्वारा निर्दोष छात्रों पर सरकार के निर्देश पर लाठी चार्ज किया गया। हेमंत सोरेन लाठी और गोली से सरकार चलाना चाहते हैं और अपने खिलाफ उठती आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि निर्दोष छात्रों पर लाठी चार्ज हेमंत सोरेन सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी। श्री प्रकाश ने मांग की है कि इस मामले की जांच एसआइटी से करायी जाये और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version