रांची। नामकुम के जोरार बस्ती के रहने वाले नाबालिग अनुज सांगा की मौत सांप काटने से हो गयी। बिलखते हुये मृतक के पिता महावीर सांगा ने बताया कि शनिवार रात को उसका बेटा सो रहा था। तभी एक जहरीला सांप ने काट लिया। इसके बाद इसके उसी समय इलाज के लिये रिम्स अस्पताल ले गये। जहां उसकी मौत हो गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version