रांची। रिम्स पावरग्रिड विश्राम सदन 23 जुलाई से संचालित किया जायेगा। विश्राम सदन का संचालन रिम्स करेगा। फिलहाल फ्लोर, जिसमें 62 बेड है, उसकी बुकिंग की जायेगी। एक बेड के लिए प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से भुगतान करना होगा। वहीं सात दिनों से आगे के लिए 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बुकिंग कर पायेंगे। वर्तमान में मैनुअल तरीके से डेंटल और ओपीडी के पास काउंटर से बुकिंग होगी। बता दें कि 17.82 करोड़ की लागत से तैयार पावरग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन 9 जुलाई को किया गया था। वहीं 11 जुलाई को कागजी प्रक्रिया के बाद पावरग्रिड ने विश्राम सदन रिम्स को हैंडओवर कर दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version