आरटीइ की शर्तों और जमीन की बाध्यता के साथ विद्यालयों का संचालन असंभव
जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की
रांची। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने निजी विद्यालयों को हो रही समस्याओं और आरटीइ की कठिन शर्तों को अवगत कराते हुए शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मंत्री ने विश्वास दिलाया कि सरकार इस बात का विशेष ध्यान रखेगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार शिक्षा के विकास को लेकर संजीदा है और निश्चित रूप से निजी विद्यालयों की राह में आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। जमीन की बाध्यता पर विशेष चर्चा हुई और मंत्री ने इस बात से सहमति जतायी कि वर्तमान स्थिति में जमीन संबंधी कानून में संशोधन अनिवार्य है। मौके परर पासवा के प्रदेश सचिव संजीत कुमार यादव भी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version