नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि सरल स्‍वभाव और मिलनसार पटेल को गुजरात की राजनीति में अजातशत्रु के रूप में देखा जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा है,” गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह गुजरात के विकास को बढ़ावा देने और राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं । उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

सनद है कि 15 जुलाई 1962 को जन्मे पटेल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लोग उन्हें प्यार से ‘दादा’ कहते हैं। उन्हें क्रिकेट और बैडमिंटन खेलने का का शौक है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version