रांची। सड़क की जर्जर हालत पर राष्ट्रीय युवा शक्ति ने मंगलवार को रातू रोड गैलेक्सी मॉल के समीप धनरोपनी कर विरोध जताया। राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में धनरोपनी कार्यक्रम किया गया।

मौके पर उत्तम यादव ने कहा कि शास्त्री चौक से मधुकम, साईं बिहार कॉलोनी, विद्यानगर, यमुनानगर, चूना भट्ठा, हरमू रोड जाने वाले रास्ते पर काफी दिनों से गड्ढे हैं। हर दिन दुर्घटना हो रही है। नगर निगम और रांची के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, इस पर किसी का ध्यान नहीं है। यदि जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी, तो बैलगाड़ी लेकर सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे। कार्यक्रम में मंटू वर्मा, अनिल वर्मा, बबलू टोप्पो, सोनू मेहरा, रिंकू कुमार, मंटू कुमार, बिरजू कुमार, बालेसर साहू, उमेश साहू, रंजन माथुर, आर्यन मेहता, रोहित यादव, निखिल गुप्ता, रवि सिंह, मिक्की कुमार, विशाल साहू और अजीत गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version