रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते समय घोषणा की थी कि नियुक्ति का यह सिलसिला जारी रहेगा। इसी क्रम में अब मंगलवार को एक बार फिर नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। मुख्यमंत्री नगर विकास विभाग समेत अन्य विभागों के तकनीकि कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन के सभागार में विभिन्न विभागों के लिए चयनित कुल 183 तकनीकी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। जिसमें मुख्य रूप से सहायक नगर निवेशक, कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलान इंस्पेक्टर, खान निरीक्षक और मोटरयान निरीक्षक शामिल हैं। इस मौके पर मंत्री चंपाई सोरने, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन और मंत्री दीपक बरुआ मौजूद रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version