रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा दिये गये हिंदू विरोधी बयान की कड़ी निंदा की। श्री मरांडी ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं को झूठा और नफरती बताकर राहुल गांधी ने फिर से हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।

कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का संसद भवन के अंदर ऐसा वक्तव्य देना बहुत ही गंभीर विषय है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अविलंब इस शर्मनाक हरकत के लिए पूरे देश से माफी मांगे। कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण में अंधे हो चुके राहुल गांधी का यह बयान हिंदू धर्म के खिलाफ खतरनाक और सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। कल तक इंडी एलायंस के नेता सड़कों पर हिंदू धर्म को मिटाने की बात करते थे, लेकिन अब संसद के अंदर हिंदू धर्म का अपमान कर राहुल गांधी और इंडी एलायंस की पूरी जमात ने अपनी बबार्दी को निमंत्रण दे दिया है। देश की जनता इसका उचित जबाव देगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version