रांची । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) ने हटिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन से 15 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने सोमवार को बताया कि आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के जरिये बनाई गई फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ पोस्ट हटिया के साथ मिलकर ऑपरेशन नारकोस के तहत यह कार्रवाई की है।

हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दो तस्करों को भारी बैग के साथ संदिग्ध तरीके से बैठे देखा। बैग की जांच करने पर 15 किलो गांजा बरामद किया गया। तस्करों में उत्तर प्रदेश के बारापुर थाना निवासी सचिन कुमार और उत्तर प्रदेश के धर्मपुर थाना का एक नाबालिग शामिल है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पास बैग में लिपटा हुआ मारिजुआना (गांजा) है। इसका बाजार मूल्य सात लाख 50 हजार रुपये है।

सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा को ओडिशा संबलपुर से लेकर हटिया पहुंचे थे। गांजा को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर उत्तरप्रदेश में बेचा जाना था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version