रांची। विधायक सरयू राय ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के घोटालों पर सरकार के स्तर से कार्रवाई नहीं हुई, तो वह कोर्ट में शिकायत दर्ज करायेंगे। ताकि मामलों की जांच हो सके। उन्होंने शनिवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीद घोटाला, कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला, अवैध स्थानांतरण घोटाला हुआ है। इन घोटालों को लेकर उन्होंने विधानसभा में भी सवाल उठाये हैं। उनके सवालों पर विधानसभा अध्यक्ष का नियमन भी है। इसके बाद भी सरकार के स्तर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को भी पूरे मामले की जानकारी दी है। साथ ही घोटालों के संबंध में ठोस सबूत उपलब्ध कराये हैं। अगर इन सबके बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है, तो वह कोर्ट जायेंगे और वहां से जांच का आदेश हासिल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सरयू राय स्वास्थ्य विभाग में हुई गड़बड़ियों को लेकर लगातार बोलते रहे हैं। कई बार उन्होंने गड़बड़ियों के बारे में दस्तावेज जारी कर घोटालों को सार्वजनिक किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विभाग के अधिकारियों पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगाये हैं। उनके द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच अब तक शुरू नहीं हो पायी है। इतना ही नहीं विभाग की तरफ उनके खिलाफ दस्तावेज गायब करने के आरोप में रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है, जिसकी जांच जारी है। उन्होंने ने भी पिछले दिनों डोरंडा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।