रांची। झारखंड सचिवालय सेवा संघ की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में कई निर्णय लिये गये। अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने बताया कि संघ के आंदोलन के बावजूद कार्मिक विभाग और सरकार में बैठे वरीय पदाधिकारियों के नकारात्मक रवैये को देखते हुए मुख्यमंत्री से संवाद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में ही सचिवालय सेवा के उप सचिव और संयुक्त सचिव के पद सृजन की संचिका पर अनुमोदन दिया गया है, परंतु अब तक अंतिम आदेश निर्गत नहीं हो पाया है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री से शीघ्र मुलाकात कर मामले को संज्ञान में लाया जायेगा।
Previous Articleहेमंत सोरेन के सशरीर उपस्थिति से छूट के आवेदन पर सुनवाई 15 को
Next Article जेल में कैदी की मौत पर हाइकोर्ट ने लिया संज्ञान