-शिवमय हो गया गाजियाबाद, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतारें

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सावन का पहला सोमवार बम बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर, नासिपुर व अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और भगवान शिवशंकर का जलाभिषेक किया। दूद्धेश्वर नाथ मंदिर में महंत नारायण गिरी ने पूजा अर्चना कराई। एक अनुमान के मुताबिक गाजियाबाद में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों के बाहर लंबे-लंबी लाइन लगी रही। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह लग रहा तथा कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

जीटी रोड पर ठाकुरद्वारा मंदिर तिराहे से लेकर चौधरी मोड़ तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था और यहां से मार्ग परिवर्तित किया गया था। दूधेश्वरनाथ मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लग गई थी। वह लाइन एमएमजी अस्पताल से आगे तक पहुंच गई थी। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भगवान शिव को जल चढ़ाया। वहीं अनेक लोग समाज सेवी सिविल डिफेंस आदि व्यवस्था को संभाले रहे। पुलिस के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए रखें। मार्ग परिवर्तन के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version