रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 22 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति के योग्य पाया है। जल्द ही सभी को इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति दी जायेगी। मुख्यालय ने जिन 22 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति योग्य पाया है, उसमें सुधीर प्रसाद साहू, शिव बिहारी तिवारी, शंभू प्रसाद सिंह, त्रिलोचन तामसोय, पृथ्वी सेन दास, विजय कुमार, अभिजीत गौतम, मुकेश चौधरी, गुलशन भेंगरा, सोनी प्रताप, अजीत कुमार भारती, प्रशांत कुमार, हरदियुस टोप्पो, दयानंद सोरेन, संजय जनक मूर्ति, संजय चंद्र उरांव, राजीव प्रकाश, मोहम्मद कुद्दुस, मानकी सुंडी, बैजनाथ कुमार, एस खालीद इमाम और पूनम कुजूर शामिल हैं।
बता दें कि डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चयन पर्षद की बैठक हुई थी। इस बैठक में राज्य के अलग-अलग जिले में पदस्थापित 49 दारोगा की प्रोन्नति पर विचार किया गया। 49 में से 22 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर की प्रोन्नति के योग्य पाया गया। वहीं 22 अन्य सब इंस्पेक्टर को वृहत सजा प्रभावी होने के चलते प्रोन्नति के लिए अयोग्य पाया गया। पांच ऐसे सब इंस्पेक्टर हैं, जिनकी प्रोन्नति लंबित है। उनमें से चार पर विभागीय कार्यवाही से संबंधित मामला लंबित है।