गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुटिया के पास मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो और नेक्सा कार में टक्कर हो गई। टक्कर में धनबाद की रहने वाली आशा देवी (40) की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत राहत बचाव कार्य में जुट गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अन्य लोगों को इलाज के लिए भी सदर अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नेस्का कार देवघर से गिरिडीह की ओर आ रही थी। इसमें चालक के अलावे एक महिला सहित दो लोग सवार थे। कार जब घुटिया के समीप पहुंची तो वहां विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से आमने सामने टक्कर हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version