खूंटी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की खूंटी विधानसभा स्तरीय बैठक रविवार को स्थानीय डाक बंगला परिसर में आयोजित हुई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित इस समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे खूंटी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण सांगा ने कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में युवा शक्ति अपनी पूरी ताकत से अहम भूमिका निभाएंगे और पार्टी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित बनाते हुए पार्टी की नींव को मजबूत करने का काम करेंगे।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतुराज झा ने कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हर बूथ पर लोगों को जोड़कर पार्टी प्रत्याशी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कोऑर्डिनेटर कमलदीप, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप, प्रदेश महासचिव कुणाल कमल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।