रांची। झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपने विरोधियों, विशेषकर हिंदू समाज से जुड़े लोगों को षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले साढ़े पांच वर्षों में ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, जहां निर्दोष लोगों को राजनीतिक दुर्भावना के चलते परेशान किया गया।

मरांडी ने ताजा मामले में रांची के युवा भैरव सिंह का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें भी एक नये फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भैरव सिंह से जुड़े जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने सरकार और पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता को झूठे मामलों में फंसाना जितना आसान है, उसे अदालत में साबित करना उतना ही मुश्किल होता है। मरांडी ने कहा, बेहतर होगा कि कानूनी दुष्परिणाम भुगतने से पहले ही लोगों को फंसाने से परहेज किया जाये।

सरकार को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता कानून का सम्मान करती है और न्यायप्रिय है। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर जांच न करे, बल्कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version