राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश और प्रदीप वर्मा ने नितिन गडकरी से भेंट की
रांची। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश और प्रदीप वर्मा ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान आदित्य साहू ने मंत्री से कहा कि बरही-रांची पथ पर स्थित ओरमांझी ब्लॉक चौक पर स्थानीय ग्रामीणों एवं दुकानदारों की लंबे समय से मांग थी कि मौजूदा फ्लाइओवर (एन एच-20) के डिजाइन में संशोधन कर पिलर्स को ऊंचा कर निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ किया जाये। इस संबंध में पूर्व में भी कई सांसदों ने नितिनजी से अनुरोध किया था। यह राजमार्ग बिहार, यूपी, झारखंड, ओड़िशा एवं पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों को जोड़नेवाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है।
इस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन और यात्री वाहन गुजरते हैं। ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास फिलहाल फ्लाइओवर निर्माण कार्य रुका हुआ है। पूर्व में यह कार्य कुछ तकनीकी कारणों से बाधित हो गया था, जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। भारी जाम लग रहा। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को भी आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो अत्यंत चिंताजनक है। आदित्य प्रसाद और अन्य सांसदों ने नितिन गडकरी से इस गंभीर विषय को पुन: उनके समक्ष रखते आग्रह किया कि फ्लाइओवर का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये। इस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि फ्लाइओवर के संशोधित डिजाइन पर कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा।