पश्चिम सिंहभूम। जिले के सारंडा जंगल में दस दिन पूर्व हुए कथित आईईडी ब्लास्ट में घायल हाथी के बच्चे की शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल हाथी बच्चे का इलाज करने के लिए वन विभाग और वनतारा की मेडिकल टीम कल देर शाम दीघा पहुंची थी। टीम ने हाथी को ट्रेंकुलाइज कर उसका उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी हालत पहले से ही काफी गंभीर थी।

बताया जाता है कि आईईडी ब्लास्ट में हाथी का पिछला हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया था और लगातार खून बह रहा था। घायल हाथी बच्चे को देर रात सारंडा के दीघा क्षेत्र से जराईकेला लाया गया था, ताकि उसका समुचित इलाज किया जा सके।

वन विभाग के अनुसार हाथी के शरीर से हो रहे अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। हाथी की मौत से वन विभाग और पशु प्रेमियों में शोक की लहर है।

उल्लेखनीय है कि सारंडा जंगल नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर आईईडी लगाते हैं, लेकिन इस बार उनकी यह घातक साजिश मासूम वन्य जीव का जीवन लील गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version