भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर पिछले एक सप्‍ताह से जारी है, जिसके अभी आगे भी बने रहने की भविष्‍यवाणी मौसम विभाग द्वारा की गई है। विभाग की मानें तो यहां एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है, जिससे चलते ये हालात हैं। उधर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात दिखाई देने लगे हैं। यहां शुक्रवार को कई जिलों में शुरू हुई बारिश आज शनिवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने मंडला, सिवनी और बालाघाट में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और जिसके चलते बाढ़ की चेतावनी भी दी गई है।

इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने शुक्रवार शाम कहा था कि उत्तरी शिवपुरी, निवारी/ओरछा, छतरपुर/खजुराहो, पन्ना/टीआर, दमोह, जबलपुर/एपी/भेड़ाघाट और रीवा में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही अलीराजपुर, धार/मांडू, श्योपुर कलां/कुनो_एनपी, मुरैना, दतिया/रतनगढ़, सागर, टीकमगढ़, रायसेन/सांची/भीमबेटका, मैहर, खंडवा/ओंकारेश्वर, नरसिंगपुर, मऊगंज, कटनी में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

उन्‍होंने बताया था कि उमरिया/बांधवगढ़, मंडला/कान्हा, सिंगरौली एवं सीधी; और शाम के समय ग्वालियर/एपी, भिंड, पूर्वी भोपाल, विदिशा/उदयगिरि, हरदा, देवास, राजगढ़, दक्षिणी शिवपुरी, शहडोल, अनुपपुर/अमरकंटक, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, उत्तरी बैतूल, छिंदवाड़ा, सतना/चित्रकूट, इंदौर/एपी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, खरगोन/महेश्वर और बड़वानी में हल्की बारिश होगी।

शनिवार सुबह देखा गया कि जो भविष्‍यवाणी मौसम विभाग द्वारा की गई, उस अनुरूप यहां लगातार बारिश हो रही है। अब तक पिछले 24 घण्‍टे के दौरान राज्‍य के 29 जिलों में बारिश हुई है, जिसमें सबसे अधिक जबलपुर में पानी गिरना सामने आया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version