रांची। राज्य के गढ़वा जिले के सगमा में सबसे अधिक 116.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है। राज्य के जिन इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इनमें हजारीबाग जिले के गारु में 102.2, गढ़वा जिले के धुरकी में 85.5 और भवनाथपुर में 69.9, रांची के कांके स्थित बीएयू में 57.2, लातेहार के सरयू में 52, खूंटी के रनिया में 46.4, चक्रधरपुर 40.6, पदमा डिवीसी में 40, मनोहरपुर में 34.2 मिलीमीटर बारिश शामिल है।

वहींम , मौसम विभाग ने 26 और 29 जुलाई को भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से काले घने बादल छाए रहे और बारिश भी हुई। शुक्रवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री, जमशेदपुर में 33, डालटेनगंज में 33.2, बोकारो में 32.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version