हरिद्वार। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ में 6 लोगों की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हैं।घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि घटनाक्रम पर लगातार नजर रखी जा रही है। कमिश्रनर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय के मुताबिक मनसा देवी मंदिर मार्ग पर आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है और 12 घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

पुलिस और प्रशासनिक टीमों के साथ एसडीआरएफ की तीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

हादसे के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल और डीएम मयूर दीक्षित घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और बाद में अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति भी देखी। बताया जाता है कि मनसा देवी मंदिर मार्ग पर आज सुबह अचानक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरने से अफरातफरी मची जो लगातार बढ़ती गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version