भुवनेश्वर। पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की है।

केन्द्रीय मंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”पूर्व राष्ट्रपति, ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात महान वैज्ञानिक ‘भारत रत्न’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। डॉ. कलाम का संपूर्ण जीवन देशभक्ति, विनम्रता और वैज्ञानिक सोच का आदर्श उदाहरण रहा। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से भारत को रक्षा, अंतरिक्ष और शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा दी। युवाओं के सपनों को संबल देने वाले ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’ कलाम जी ने अपने विचारों, कर्म और आचरण से यह सिद्ध किया कि साधारण पृष्ठभूमि से भी असाधारण ऊंचाइयां प्राप्त की जा सकती हैं। उनकी सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version