पूर्वी सिंहभूम। दक्षिण पूर्व रेलवे के अद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के चलते टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे के अनुसार, इन कार्यों के कारण टाटानगर के यात्रियों को भी अगले सप्ताह काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार 14 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक आसनसोल-अद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर पूरी तरह रद्द रहेगी। वहीं झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 14 और 16 जुलाई को रद्द रहेगी। टाटानगर से चलने वाली टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर 14, 17 और 20 जुलाई को अद्रा में ही शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

इसके अलावा 15 और 19 जुलाई को आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर अद्रा तक ही चलेगी और वहीं से वापस लौटेगी। इसी तरह, आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर भी इन तारीखों को अद्रा से ही रवाना होगी। भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन 14 और 18 जुलाई को महूदा से ही चलेगी तथा वहीं पर समाप्त होगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि अंतिम समय में परेशानी न हो। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह भी कहा है कि विकास कार्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए किए जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version