पूर्वी सिंहभूम। विधायक सरयू राय ने रविवार को उपायुक्त को पत्र लिखा है। विधायक ने बताया कि उपायुक्त को पत्र लिखकर कदमा क्षेत्र के कई सामुदायिक भवनों, रैन बसेरा और कौशल विकास केंद्र पर अवैध कब्जे मुक्त करने का मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने इन सरकारी भवनों को कब्जा मुक्त कर सार्वजनिक हित में उपयोग सुनिश्चित करने की मांग की है।
राय ने कहा कि पांच जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि कदमा के शास्त्रीनगर रोड नंबर पांच स्थित नानकी बाबा मंदिर के समीप रैन बसेरा और स्वर्णवाणिक, विश्वकर्मा समाज सामुदायिक भवन पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है और इनका व्यावसायिक उपयोग हो रहा है। छह जुलाई को इस संबंध में कई अखबारों में समाचार भी प्रकाशित हुआ था लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई।
विधायक ने कहा कि शास्त्रीनगर रोड नंबर चार स्थित मिलन समिति मैदान के सामुदायिक भवन को भी एक राजनीतिक दल कार्यालय के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। मैरीन ड्राइव घोड़ा बाबा चौक के पास कौशल विकास केंद्र भवन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है और उसके प्लेटफॉर्म पर कूड़ा-कचरा का व्यवसाय हो रहा है। यहां सरकारी मद से तीन दुकानें बनीं, लेकिन उनका आवंटन नहीं हुआ, जिससे परिसर की स्थिति जर्जर हो गई है।
राय ने पत्र में यह भी लिखा कि खरकई नदी किनारे पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर दो छठ घाट द्वार का निर्माण कार्य हो रहा है, जो दुर्गा पूजा विसर्जन को बाधित नहीं करेगा। उन्होंने उपायुक्त से इन भवनों को अविलंब कब्जा मुक्त कर विधिसम्मत आवंटन और कौशल विकास केंद्र का उपयोग युवाओं के प्रशिक्षण में करने का आग्रह किया है।