भागलपुर। भागलपुर के निखिल आनंद ने सीए की परीक्षा में जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के जारी सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम में पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल कर एक नया कीर्तिमान रचा है।
निखिल भागलपुर के खरमनचक मोहल्ले का रहने वाला हैं और कोलकाता में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था। निखिल की सफलता सिर्फ एक रैंक नहीं बल्कि उसकी लगन, मेहनत और अनुशासन की कहानी है। छुट्टियों में घर आने पर भी वह सेल्फ स्टडी में डबल टाइम लगाता था। रिजल्ट आते ही निखिल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। घर में खुशी का माहौल है और मोहल्ले के लोग भी गर्व से फूले नहीं समा रहे। निखिल की मां पूनम देवी भावुक होकर कहती हैं कि बेटा शुरू से पढ़ाई में तेज था और आज उसका सपना साकार हो गया। पिता संदीप कुमार सालारपुरिया ने कहा निखिल को पढ़ाई की इतनी लगन थी कि रात-रात भर पढ़ता था, उसे न नींद की फिक्र थी, न खाने की।
हमने कभी दबाव नहीं डाला, वो हमेशा खुद के लक्ष्य को लेकर गंभीर रहा। अपनी सफलता पर निखिल ने कहा मैंने एआईआर -1 की तैयारी की थी। लेकिन एआईआर-20 मिला। फिर भी मैं बहुत खुश हूं। इस उपलब्धि का श्रेय भगवान, अपने माता-पिता और दोस्तों को देता हूं। सीए की पढ़ाई आसान नहीं होती, लेकिन अगर मन में ठान लें तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।