कानपुर। डिजिटल शिक्षा के इस युग में टैबलेट छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा। जिससे वे अपनी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी एवं सुगम बना सकेंगे। यह बातें रविवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन कृषि वानिकी एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय के 47 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित करते हुए सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह ने कही।

कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्रों को तकनीकी साधनों का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मनीष कुमार, अधिष्ठाता वानकी महाविद्यालय डॉक्टर कौशल कुमार,अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉक्टर सीमा सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version