रांची। दिल्ली से रांची जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12878) में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाजियाबाद और खुर्जा के बीच ट्रेन की जी-5 बोगी से अचानक धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घबराहट के कारण कई यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की, जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हो गए। एक यात्री के अनुसार, ट्रेन दिल्ली से अपने निर्धारित समय शाम 4:10 बजे रवाना हुई थी। करीब 5:30 बजे जब ट्रेन गाजियाबाद और खुर्जा के बीच पहुंची, तब जी-5 कोच से धुआं उठता दिखाई दिया। स्थिति को देखते हुए यात्रियों ने तत्काल कोच में मौजूद टिकट परीक्षक (टीटी) को इसकी सूचना दी। टीटी ने मामले की जानकारी गार्ड और लोको पायलट को दी, जिसके बाद ट्रेन की गति धीमी कर दी गई।

हालांकि ट्रेन पूरी तरह से रुकने से पहले ही कुछ यात्री डर के कारण अपने सामान के साथ नीचे कूद गए, जिससे कई लोग घायल हो गए। सौभाग्य से किसी प्रकार की गंभीर क्षति या जनहानि की सूचना नहीं है। ट्रेन रुकने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने कोच की जांच की, लेकिन खराबी के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी यात्रियों को नहीं दी गई। इस बीच यात्री डर के चलते पटरी के किनारे खड़े रहे। लगभग 35 मिनट बाद उन्हें आश्वस्त किया गया कि गड़बड़ी ठीक कर दी गई है और उसी कोच में वापस बैठने को कहा गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version