मॉस्को। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस प्रमुख दिमित्री बाकानोव अमेरिका पहुंच गए हैं। वहां उनकी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के कार्यवाहक प्रशासक सीन डफी के साथ बातचीत प्रस्तावित हैै। रोस्कोस्मोस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
द मॉस्को टाइम्स की खबर के अनुसार, रोस्कोस्मोस ने बयान में कहा कि बाकानोव ह्यूस्टन( टेक्सास) में हैं। डफी के साथ उनकी मुलाकात नासा और रोस्कोस्मोस के बीच क्रॉस-फ्लाइट समझौते को जारी रखने, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के जीवनकाल को बढ़ाने और स्टेशन की सुरक्षित डीऑर्बिटिंग सुनिश्चित करने की योजनाओं पर केंद्रित होगी।
रोस्कोस्मोस प्रमुख बाकानोव स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से 31 जुलाई को होने वाले प्रक्षेपण से पहले अंतरिक्ष यात्री ओलेग प्लाटोनोव सहित नासा के क्रू-11 मिशन के सदस्यों से मिलेंगे। यह मिशन प्लाटोनोव की पहली अंतरिक्ष उड़ान होगी।
बाकानोव नासा के लिंडन बी. जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र के साथ-साथ बोइंग और स्पेसएक्स की अंतरिक्ष यान निर्माण सुविधाओं का भी दौरा करेंगे। द मॉस्को टाइम्स का कहना है कि नासा ने अभी तक इस यात्रा की सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की है।