नई दिल्ली: 15 अगस्त को लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिक एक-दूसरे से भिड़ गए थे, उसके बाद अब खबर आ रही है कि आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत लेह-लद्दाख पहुंच गए हैं। रावत रविवार को दो दिन के लिए लेह-लद्दाख रवाना हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो इस दौरान वे फॉरवर्ड पोस्ट्स का दौरा पर कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस तनातनी के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सोमवार को लेह का दौरा करेंगे।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को जिस दिन भारत अपनी 71वीं आजादी मना रहा था, उस दौरान लद्दाख के पेंगोंग लेक के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। बताया जा रहा है कि उस दौरान चीन के सैनिकों ने लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की थी। घुसपैठ के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की और पत्थरबाजी भी हुई थी।

आपको बता दें कि भूटान के डोकलाम पर भी भारत और चीन के बीच पिछले तीन महीनों से गतिरोध जारी है। इस बीच लद्दाख में घुसपैठ की घटना ने भारत की चिंता जरूर बढ़ा दी है। लद्दाख दौरे के दौरान जनरल रावत वहां तैनात सेना के अफसरों के साथ अलग से मीटिंग भी करेंगे। जनरल रावत यहां मौजूद सैनिकों से भी बातचीत करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version