भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में नए बैच की ट्रेनिंग के दौरान 18 अगस्त को 10 किमी दौड़ में सात कैडेट डिहाइड्रेशन का शिकार हुए थे, जिनमें से दो कैडेट की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। पांच कैडेट अभी भी जिंदगी की जद्दोजहद कर रहे हैं।

आईएमए के अनुसार अस्पताल में भर्ती कैडेट की हालात स्थिर बनी हुई है। चार दिन पहले शारीरिक प्रशिक्षण के लिए आईएमए कैडेट का दल विकासनगर से लगे सहारनपुर जिले के बादशाही बाग गया था। यहां आईएमए कैडेट ने पहला कदम प्रशिक्षण शिविर में 10 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें कई कैडेट डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। गंभीर हालत में कैडेट दीपक शर्मा को लेहमन अस्पताल विकासनगर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जबकि बाकी छह कैडेट को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून सेना अस्पताल लाया गया। यहां पश्चिम बंगाल निवासी कैडेट नवीन कुमार श्रेत्री की मौत हो गई। बाकी पांच कैडेट का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।

आईएमए के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश शर्मा के मुताबिक अत्याधिक गरमी और उमस के चलते कैडेट डिहाइड्रेशन का शिकार हुए। इन्हें मौके पर प्राथमिक इलाज दिया गया और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि बीमार पांच कैडेट का इलाज सेना अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालात स्थिर बनी हुई है। लेफ्टिनेंट शर्मा के मुताबिक कैडेट को तत्काल इलाज पहुंचाने के बावजूद दो कैडेट की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने बताया कि दोनों दिवंगत कैडेट को आईएमए के सभी अधिकारियों, जेसीओ और आईएमए कैडेट ने श्रद्धांजलि दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version