धर्मांतरण को लेकर आदिवासी और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। गुरुवार की शाम केंद्रीय सरना समिति और हिंदू जागरण मंच ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। कांके क्षेत्र में मुखिया सुनिता कच्छप और केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता मे केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने कार्डिनल का पुतला फूंका। धर्मांतरण बिल का स्वागत भी किया। इसमें केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, नरेश पाहन, शोभा कच्छप, डबलू मुंडा, रवि कृष्णकांत टोप्पो, सुधीर मुंडा, रमेश गाड़ी, मुन्ना मुंडा, छोटू गाड़ी, विनोद गाड़ी, गीता गाड़ी, अनिता कच्छप समेत अन्य शामिल थे।
Previous Articleविधानसभा में 38 मिनट तक पक्ष और विपक्ष में तकरार
Next Article सीएनटी-एसपीटी विधेयक मर गया : सीएम
Related Posts
Add A Comment