रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रहे पांच दिवसीय टेक्सटाइल एक्सपो का समापन सोमवार को हुआ। फिर से आने का वादा कर एक्सपो अलविदा हो गया। इस पांच दिवसीय मेले में व्यापारियों और कंपनियों का उत्साह एक अमिट छाप छोड़ गया। इस एक्सपो में कपड़ों की अच्छी-खासी बुकिंग हुई। झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में आयोजित एक्सपो की सराहना सभी व्यापारियों ने की। कहा कि ऐसे आयोजन से कपड़ा उद्योग का कारोबार बढ़ेगा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है। इसमें स्थानीय व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है। थोक वस्त्र विक्रेताओं की सलाह सरकार के लिए फायदेमंद साबित होगी। हम व्यवसायियों और सरकार के बीच सेतु को काम करेंगे। हमारी जिम्मेवारी बनती है कि व्यवसायियों की मांग को सरकार के समक्ष रखें। इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मैं बात करूंगा और थोक वस्त्र विक्रेता संघ की मांग को उनके सामने रखूंगा। सरकार की ओर से आश्वस्त करता हूं कि राज्य में टेक्सटाइल उद्योग कैसे आगे बढ़े, इस पर जल्द ही वार्ता मुख्यमंत्री से करवाऊंगा। टेक्सटाइल के क्षेत्र के जानकार लोगों की सलाह लेना सरकार के लिए फायदेमंद साबित होगा। संघ से विचार-विमर्श हो, इस दिशा में कार्य करने का प्रयार करूंगा।
छोटे उद्योग से मिलेगा अधिक रोजगार
मंत्री ने कहा कि बड़े उद्योग की तुलना में छोटे उद्योग से रोजगार का सृजन होता है। रांची में कई इलाकोें में कुटीर उद्योग चल रहे हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। टेक्सटाइल के क्षेत्र में रांची में हजारों लोग काम कर रहे हैं। सरकार इन सभी को साथ लेने का प्रयास कर रही है। बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
पहली बार में ही सफल रहा एक्सपो
श्री सिंह ने कहा कि रांची में पहली बार एक्सपो का आयोजन हुआ। यह पहले प्रयास में ही सफल रहा। थोक वस्त्र विक्रेता संघ का प्रयास रंग लाया। एक ही छत के नीचे बड़ी कंपनियों को झारखंड बुलाना और इस तरह का आयोजन करना बड़ी बात है। काम जब सफल होता है, तो इससे प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा जो कमी रह जाती है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है।
स्थायी जगह के लिए प्रयासरत
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि रांची में हर साल मेला, एक्सपो, प्रदर्शनी आदि लगती रहती है। रांची में इस तरह की प्रदर्शनी को लगाने के लिए स्थायी जगह होनी चाहिए, ताकि आयोजकों को अधिक खर्च नहीं करना पड़े। इसके लिए प्रयासरत हूं। इस संबंध में सरकार से बातचीत कर रहा हूं।
समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए संघ के कोषाध्यक्ष अनूप लाखोटिया ने कहा कि उत्पादकों और वितरकों के उत्साह और जोश के कारण एक्सपो को सफल बनाने में हम कामयाब रहे। इस आयोजन में सरकार की सहभागिता रही। जिस प्रकार सरकार ने सहभागिता निभायी, उसी प्रकार संघ भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता है। एक्सपो का उद्देश्य है कि झारखंड में टेक्सटाइल का बाजार कैसे बढ़े। संघ इसका प्रयास कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टेक्सटाइल पार्क का निर्माण कर रही है। लेकिन इसमें बाहरी लोगों को स्थान दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोग भी निवेश करने को इच्छुक हैं। कई लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं। सरकार इनकी ओर भी ध्यान दे। संघ सरकार को सहयोग देने को तैयार है। श्री लाखोटिया ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क और बाजार के लिए जगह की जरूरत है। सरकार इस ओर भी ध्यान दे। एक निश्चित स्थान मिलेगा, तो टेक्सटाइल का कारोबार बढ़ने की संभावना और बढ़ जायेगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। समारोह में मंच का संचालन प्रमोद सारस्वत ने किया। समापन समारोह में सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के द्वारा लक्की ड्रा भी कराया गया।