जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच पर गड्ढों से भरे रोड पर पेट्रोलियम टैंकर की टक्कर से रविवार रात बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक दोस्तों के संग अपना जन्मदिन मनाने जा रहा था। वहीं, हॉस्पिटल के बाहर आक्रोशित परिजनों ने मृत युवक के दोस्तों की पिटाई कर दी। परिजनों का कहना था कि दोस्तों की वजह से उनका बेटा बिगड़ गया और उसकी जान चली गयी। चंदन शर्मा (19 वर्ष) शंकोसाई दुर्गा मंदिर के पास रहता था। वह दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने निकला था। डेढ़ साल पहले ही उसके पिता देवराज शर्मा का निधन हो गया था। सोमाया मेमोरियल स्कूल से 10वीं पास करने के बाद उसने वर्कर्स कॉलेज में दाखिला लिया था। शाम को वह काशीडीह के अंकित कुमार साहू और मानगो के अनुराग के साथ बाइक राइडिंग के लिए निकला था।
बिग बाजार से लौटते वक्त देर रात टैंकर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहा चंदन दूर फेंका गया, जबकि अंकित के बायें पैर को कुचलते हुए टैंकर ड्राइवर फरार हो गया। घटना के बाद अंकित ने अन्य साथियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे युवक बेसुध चंदन को आॅटो से रास्ते में पड़ने वाले नर्सिंग होम ले गये। डॉक्टर द्वारा स्थिति गंभीर बताकर चंदन को टीएमएच ले जाने की सलाह दी गयी। टीएमएच पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच टीएमएच पहुंचे परिजन चंदन को इलाज करने की बात कहते हुए डॉक्टरों से उलझ गये। चंदन के दोस्तों से भी भिड़ गये। हंगामे की सूचना पर उलीडीह और एमजीएम की पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को शांत कराया। चंदन के दो छोटे भाई और मां अस्पताल में बिलखते रहे। बस्तीवासी उन्हें सहारा देने में जुटे रहे। इस घटना में अंकित का बायां पैर टूट गया है, जबकि अनुराग को आंशिक चोट लगी है।