देवघर: राज्य के श्रम, रोजगार और प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक नंबर से उनके मोबाइल पर एसएमएस आया है। मैसेज में लिखा है कि एक करोड़ रुपये रंगदारी दें, नहीं तो उन्हें और उनके पूरे परिवार को उड़ा दिया जायेगा। इस मैसेज के आने के बाद से मंत्री विचलित हैं। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की है। देवघर के मधुपुर से विधायक राज पलिवार ने देवघर में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी।
मैसेज में अपशब्दों का भी प्रयोग
दर्ज शिकायत में मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि उन्हें मैसेज में गालियां भी दी गयी हैं। देवघर की एसपी के विजयलक्ष्मी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। मोबाइल नंबर को लोकेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धमकी देनेवाला जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं मंत्री राज पलिवार
मंत्री राज पलिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि वे बिना किसी अत्यधिक सुरक्षा के राज्य भर में भ्रमण करते रहते हैं। ऐसे में मैसेज मिलने के बाद से उनकी चिंता बढ़ गयी है। मंत्री पलिवार को बीएसएनएल के मोबाइल नंबर 94313 85021 पर मैसेज आया है। यह नंबर हमेशा उनके पास रहता है। मंत्री को मोबाइल नंबर 7084145657 से रविवार को यह धमकी भरा मैसेज आया था। मंत्री ने सबसे पहले जिले की एसपी के विजयालक्ष्मी और डीआइजी अखिलेश झा को इस मामले की जानकारी दी।